उत्तराखंड में अवैध निर्माणों पर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने शनिवार, 22 नवंबर को जिले में छह अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इससे एक दिन पहले भी दो बड़ी कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई थी। इस तरह दो दिनों में कुल नौ अवैध कॉलोनियों को गिराया गया है।
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। हरिद्वार की राजा गार्डन कॉलोनी के पास भानू प्रताप स्कूल से लगे तालाब के समीप सूरज सैनी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया। इक्कड़ गांव में रामा एनक्लेव के आगे सराय रोड पर मुअज्ज़म अली तथा अन्य द्वारा बनाई जा रही अनधिकृत कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही श्मशान घाट के पास बन रही अवैध कॉलोनी को भी तोड़ दिया गया।
खंजनपुर गांव में शमीम द्वारा करीब 15–16 बीघा क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को गिराया गया। वहीं रुड़की तहसील क्षेत्र में शनि मंदिर के पीछे शेरपुर गांव के पास कमल किशोर द्वारा 9–10 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया। श्यामपुर कांगड़ी गांव में बृजमोहन राणा द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी में निर्माण कार्य टीम के पहुंचने के बाद भी जारी था, जिसके बाद सख्ती दिखाते हुए पूरी कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया गया।
उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि जिन कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई, उनके मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन नोटिस का जवाब देने के बजाय उन्होंने अवैध निर्माण जारी रखा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


