पिथौरागढ़: चार सूत्री मांगों को लेकर भोजन माता संगठन ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भोजन माताएं जिलाध्यक्ष जानकी भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान पर एकत्र हुईं। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से 18 हजार रुपये मानदेय देने की मांग कर रही हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। भोजन माताओं को एक साल में सिर्फ 11 माह का मानदेय दिया जा रहा है।
उन्होंने वर्षभर का मानदेय देने की मांग की है। भोजन माताओं से स्कूलों में साफ-सफाई का कार्य भी कराया जाता है जो उचित नहीं है वह खाना बनाने के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करेंगी। उन्होंने सरकार से भोजन माताओं का 10 लाख रुपये का बीमा करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।