पुलिस विभाग में प्रशासनिक पुनर्संरचना के तहत एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शुक्रवार को जारी आदेश में यूपी के कई वरिष्ठ पीपीएस अधिकारियों को नए पदस्थापन के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह कदम प्रशासनिक दक्षता को सुदृढ़ करने और संचालन में अधिक प्रभावशीलता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
अखिलेश भदौरिया को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद फिरोजाबाद के पद से अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा भेजा गया है। राजीव कुमार सिंह-।। को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा के पद से अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद मथुरा के पद पर भेजा गया है। प्रभात कुमार-। को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, बरेली से अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, उ०प्र० लखनऊ भेजा गया है।
इसी तरह गोपीनाथ सोनी को अपर पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) जनपद झांसी से अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, बरेली के पद पर भेजा गया है। डा० अरविन्द कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद-मथुरा से अब अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद झांसी में जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट कानपुरनगर से अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जनपद सम्भल भेजे गए हैं।
श्रीमती ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी से अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ भेजी गई हैं। रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, उ०प्र० लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी में तबादला हुआ है। डा० राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट आगरा से अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, मेरठ भेजा गया है।
प्रतीक्षारत अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, अयोध्या के पद पर भेजा गया है। सुबोध कुमार जायसवाल को अपर पुलिस उपायुक्त / सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से लखनऊ में ही उपसेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है। डा0 प्रवीण रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, (दक्षिणी) जनपद सीतापुर से अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।
दुर्गेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) जनपद प्रतापगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक, (दक्षिणी) जनपद सीतापुर भेजा गया है। शैलेन्द्र लाल को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद आजमगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) जनपद प्रतापगढ़ भेजा गया है। अखिलेश नारायण सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जनपद बाराबंकी से अपर पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० पुलिस मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है।
रितेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर से अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जनपद बाराबंकी भेजा गया है। निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक, सीआईडी मुख्यालय, लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद कुशीनगर भेजा गया है। राहुल श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक / जनसम्पर्क अधिकारी, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ भेजा गया है।