उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून सस्पेंड हिल दर्पण

स्मार्ट मीटर से हेराफेरी!…यूपीसीएल का बड़ा एक्शन, JE और इंजीनियर सस्पेंड

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन स्थित बिजलीघर में बिजली चोरी और स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। मामले में यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवर अभियंता (JE) और एक प्रभारी अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों को अलग-अलग मुख्य अभियंता कार्यालयों से संबद्ध किया गया है।

दो दिन पहले हरिद्वार जिले के गुरुकुल नारसन में स्थित बिजलीघर के बाहर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वहां लगे वासू स्टील फैक्ट्री के स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की गई थी। यूपीसीएल की मापक टीम द्वारा मौके पर जांच करने पर बिजली चोरी की पुष्टि हुई। मीटर को तुरंत सील कर जांच के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा…विदेश में राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा, भाजपा हुई आग-बबूला!

इस मामले में उपनल कर्मचारी अकरम अली सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें दो फैक्ट्री कर्मचारी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुधार परीक्षा में बड़ी सफलता... हाईस्कूल में 81.38% और इंटर में 76% छात्र पास

घटना के बाद यूपीसीएल निदेशक (परिचालन) एम.आर. आर्य ने सख्त रुख अपनाते हुए लंढौरा के एसडीओ और रुड़की के विद्युत वितरण खंड के प्रभारी अधिशासी अभियंता गुलशन बुलानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें रुद्रपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनकी जगह हरिद्वार के सहायक अभियंता अमित तोमर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह, मंगलौर के JE अनुभव सैनी को भी निलंबित कर हल्द्वानी के कुमाऊं क्षेत्र के मुख्य अभियंता कार्यालय से जोड़ा गया है। उनके स्थान पर झबरेड़ा के एसडीओ मोहम्मद रिजवान को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का नया फैसला...अब बाघ-गुलदार के हमलों पर मिलेगा बड़ा मुआवज़ा

मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने गढ़वाल क्षेत्र के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इसमें एक अधीक्षण अभियंता और एक डिप्टी सीएफओ शामिल हैं। समिति की रिपोर्ट के आधार पर फैक्ट्री मालिक पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में