उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

फेसबुक पर हुआ प्यार… व्हाट्सएप पर हुआ भरोसा, और बैंक खाते से हुआ धोखा!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां एक 51 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर लंदन की एक महिला से दोस्ती करना इतना भारी पड़ गया कि उन्होंने अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी — पूरे 28 लाख रुपये — गंवा दी।

पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना देहरादून में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, कुछ समय पहले फेसबुक पर उनकी पहचान ‘मारिया विलियम्स’ नाम की एक महिला से हुई, जिसने खुद को लंदन निवासी बताया। दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और बाद में यह व्हाट्सएप पर शिफ्ट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चीते, हाथी, बाघ और रोमांच!... खुला कॉर्बेट का बिजरानी जोन, पहले ही दिन जिप्सियां फुल

27 सितंबर को मारिया ने पीड़ित को बताया कि वह भारत घूमने आ रही है और इसके सबूत के तौर पर टिकट और वीजा की फर्जी कॉपी भेजी। दो दिन बाद, 29 सितंबर को पीड़ित को एक अंजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाली महिला ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट की अधिकारी बताया। उसने कहा कि मारिया को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया है। इसके बाद खुद मारिया ने भी संपर्क कर दावा किया कि वह करीब 59 लाख रुपये मूल्य के पाउंड्स लेकर भारत आई है।

यह भी पढ़ें 👉  जवाब दो वरना नतीजे भुगतो...नैनीताल अपहरण कांड में हाईकोर्ट का सख्त रुख, लगाई फटकार

फिर शुरू हुआ ठगी का सिलसिला। पीड़ित से कहा गया कि अगर वह कुछ कागजी औपचारिकताएं पूरी कर दें, तो न केवल मारिया को छोड़ा जाएगा, बल्कि वह विदेशी मुद्रा भारत में खर्च करने योग्य बन जाएगी और उन्हें सभी पैसे वापस मिल जाएंगे। इस बहाने पीड़ित से क्लियरिंग चार्ज, विदेशी मुद्रा सर्टिफिकेट, कस्टम क्लियरेंस आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 28 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।

हालांकि जब उनसे और साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की गई, तब जाकर उन्हें शक हुआ। उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट के हेल्पडेस्क से संपर्क किया, जहां से पता चला कि मारिया नाम की कोई महिला वहां नहीं है और उनके साथ साइबर ठगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मिलावट पर सख्त रुख...मिष्ठान भंडारों में छापेमारी, मची खलबली

पीड़ित ने बताया कि वे मारिया के भारत आने को लेकर बेहद उत्साहित थे। उन्हें लग रहा था कि उन्हें एक विदेशी मित्र से मिलने का अवसर मिलेगा, लेकिन यह सपना एक बड़े धोखे में बदल गया। इस घटना ने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को झटका दिया है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी गहरा सदमा पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर अपराधियों की तलाश जारी है।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में