उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

लाइव मर्डर……सरफिरे ने निर्मम तरीके से कर डाली हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। सरफिरे ने रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक शख्स की हत्या कर दी। हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने इस हत्याकांड को मृतक के मुंह से शराब की बदबू आने पर अंजाम दे दिया। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मूलरूप से यूपी मथुरा के रहने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी......मेडिकल कॉलेज में बढ़ी फैकल्टी, मिले इतने विशेषज्ञ चिकित्सक

जीआरपी थाना कैंपस में एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने युवक हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि रेलवे के गेट नंबर तीन के पास सात मार्च को एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। उसके सिर पर गहरा घाव था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओ अनुज सिंह की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। बताया कि सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को चिन्हित कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज.....लापता युवक का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या!

शनिवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन कैंपस से आरोपी घनश्याम पुत्र स्वर्गीय छतर सिंह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा को दबोच लिया। बताया कि आरोपी युवक ने कबूला कि मृतक सो रहा था। जब वह वहां से गुजरा तो उसके मुंह से शराब की बदबू आई।इसके बाद उसने पत्थर से उस पर हमला कर दिया। एसपी रेलवे ने बताया कि वारदात को देर रात अंजाम दिया गया। इसलिए मौके पर लोग मौजूद नहीं थे। आसपास गाड़ियां पार्क थी, इसलिए मृतक की चीख पुकार सुनाई नहीं दी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सराहनीय.....इस क्षेत्र में उत्तराखंड को ‌सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की गई है। आरोपी के खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे निर्मम ढंग से युवक की हत्या की गई। आरोपी लगातार भारी भरकम पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर रहा है। इस दौरान सीओ स्वप्निल मुयाल, एसओ जीआरपी अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में