उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

शराब, दोस्ती और खून!…उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली वारदात

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब के ठेके के पास विवाद के दौरान एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला मृतक का ही दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है। यह मामला ऋषिकेश के मुनिकीरेती ढालवाला में हुई है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी, शीशम झाड़ी के निवासी, देर रात शराब के ठेके पर पहुंचे थे। उनके साथ उनका दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर भी मौजूद था। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि अक्षय ने चाकू उठाकर अजेंद्र की छाती में कई बार वार कर दिया। लहूलुहान अजेंद्र को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर उसे एम्स रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रील्स का जुनून बना अपराध का सबक...सोशल मीडिया से सीखी चेन स्नेचिंग, ऐसे कर दी वारदात!

घटना के बाद परिजनों ने एम्स में जमकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। लोगों की समझाइश के बाद शव को सील कर मोर्चरी में रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अलर्ट... दिन में चटक धूप, रातें रहेंगी हल्की ठंडी — जानिए पूरा अपडेट

पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत मौके पर पहुंचे और शराब के ठेके के बाहर प्रदर्शन कर प्रशासन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र में पहले भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं और खारा स्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस शराब की दुकान को तुरंत बंद करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  जब जिलाधिकारी बने किसान!... खेत में उतरकर धान की फसल काटते दिखे ललित मोहन रयाल

इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि अजेंद्र कबूतर पालने का शौक रखते थे। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद ही मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अक्षय को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि शरीर पर कितने वार किए गए।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में