उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

शातिर लुटेरा…..नशे की लत पूरी करने के लिए करने लगा लूटपाट, कर डाली इतनी वारदातें

खबर शेयर करें -

पुलिस ने घटना की सूचना पर की त्वरित कार्रवाई, पकड़े जाने पर खुला मामला

देहरादून। नशे की लत पूरी करने के लिए युवक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। उसने एक के बाद एक चार वारदातें कर डाली। बीती शाम भी उसने एक वारदात की तो पुलिस को सूचना दी गई। हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार बीती 6 फरवरी को थाना नेहरू कॉलोनी में वादिनी आरती शर्मा निवासी एच0-6 फ्रेंड्स एनक्लेव डिफेंस कॉलोनी देहरादून ने तहरीर दी की शाम के समय वह अपने ऑफिस से घर की ओर जा रही थी। तभी राजीव नगर कट पर काले रंग की स्कूटी में सवार एक लड़के ने उनका बैग लूट लिया। जिसमें उनके आवश्यक दस्तावेज तथा 2000 नगद थे। वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरूकालोनी पर तत्काल मु0अ0स0- 47/24 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया। इसी दौरान कन्ट्रोल रूम के माध्यम से डालनवाला क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानो पर भी काली स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  माटी की बेटी ने जगाया गर्व… स्नेह राणा लौटी घर, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों की गूंज

लगातार हुई घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को स्कूटी सवार व्यक्ति की तलाश हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, साथ ही नियमित रूप से पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग की क्लोज माॅनिटरिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा सघन चैकिंग के परिणामस्वरूप नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त अर्चित नैथानी पुत्र ईश मोहन नैथानी निवासी ग्राम – नैथान, थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी हाल निवासी जलवायु टावर के पास झाजरा, थाना प्रेमनगर, देहरादून को बद्री कालोनी के पास खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती पर नारी शक्ति को नमन... हल्द्वानी में सजा सशक्तिकरण का पर्व

जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से नेहरूकालोनी में की गई लूट की घटना से सम्बन्धित वादिनी के दस्तावेज तथा नकदी बरामद हुई, इसके अतिरिक्त अभियुक्त के पास से डालनवाला क्षेत्र में की गई लूट की तीन अन्य वारदातों से सम्बन्धित माल भी बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त अर्चित नैथानी द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है, तथा उसके द्वारा नशे में ही उक्त सारी घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  आंचल मैराथन....विजेताओं को मिला सम्मान

सर्कुलर रोड में उसके द्वारा एक राह चलती महिला का बैग छीन लिया था, जिसमें उसे कुछ कागजात तथा ज्यादा रुपये नहीं थे, पर अपने नशे की पूर्ति के लिये उसे और पैसो की आवश्यकता थी। जिसके लिये उसके द्वारा अन्य लूट की घटनाओ को अजांम दिया गया, पर उनमें भी उसे कोई खास धनराशि प्राप्त नही हो पायी इसलिए घटना की गयी। पुलिस टीम में फव्वारा चौकी प्रभारी कुसुम पुरोहित, एसआई राकेश पुण्डीर, कांस्टेबल ब्रजमोहन, श्रीकान्त ध्यानी, मुकेश कण्डारी, विजय शामिल रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में