उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड पुलिस में बड़ा बदलाव… अब थाना इंचार्ज बनने से पहले जरूरी होगी रिपोर्ट क्लियरेंस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में थानाध्यक्ष के नशे में धुत होकर कार से वाहनों को टक्कर मारने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। घटना के बाद पुलिस विभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

1 अक्टूबर की रात राजधानी दून के राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने नशे की हालत में कार चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें मौके से भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया और इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल... एसएसपी ने बदले निरीक्षकों के दायित्व

घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और उनके खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना के बाद कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी का बड़ा एक्शन...उपद्रव मामले में चौकी प्रभारी निलंबित

मामले के तूल पकड़ने के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों की कार्यशैली और व्यवहार की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि अब से किसी भी SHO, SO या CO की नियुक्ति उनकी रिपोर्ट और व्यवहार के आधार पर ही की जाएगी।

घटना के तुरंत बाद एसएसपी कार्यालय में SHO और CO स्तर के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई, जहां आईजी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाया...सीसीटीवी में कैद हुआ विवाद, पूर्व विधायक के बेटे पर शिकंजा

आईजी राजीव स्वरूप ने यह भी बताया कि थाना और कोतवाली स्तर के अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि यदि कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में