प्यार के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन यहां हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए इतनी पागल हो गई कि उसने कोतवाली पहुंचकर निकाह की जिद पकड़ ली।
यह मामला उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा का है। यहां मोहल्ला निवासी युवती, जो काफी समय से महुआखेड़ा गंज के एक युवक से प्रेम करती थी, ने अपने प्रेमी से शादी करने का मन बना लिया और इस संबंध में पुलिस से मदद मांगी।
युवती ने अपनी शादी को लेकर ऐसी अडिग इच्छा जताई कि वह कोतवाली पहुंच गई और पुलिस से अनुरोध किया कि उसे अपने प्रेमी से निकाह करने का अधिकार दिया जाए। पुलिस ने दोनों के परिवारों को बुलाया और आपसी बातचीत के बाद प्रेमी युगल के परिजन निकाह के लिए राजी हो गए।
पुलिस ने प्रेमी युगल के बयान दर्ज किए और दोनों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया। इस कदम से न केवल युवती की जिद पूरी हुई, बल्कि परिवारों के बीच आपसी समझ भी बनी, और यह मामला बिना किसी विवाद के सुलझा लिया गया।