उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव जजमेंट नैनीताल हिल दर्पण

जिला पंचायत आरक्षण विवाद…हाईकोर्ट में उठा बड़ा सवाल! जानिए क्या हुआ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दायर जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर आरक्षण से जुड़ी नियमावली तय न करने के कई मामलों की सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्यय की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को निर्धारित की है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता देव दत्त कामथ ने पैरवी की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण नियमों का उल्लंघन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा क्षेत्र में मोदी का ‘हाथ’... हवाई दौरा नहीं हुआ, पीड़ितों की सुनी आवाज़

मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार जितेंद्र शर्मा एवं अन्य ने याचिका दायर कर कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर कराए हैं, जबकि तब से कई जिलों की जनसंख्या में बदलाव हुआ है। उन्होंने बताया कि ओबीसी वर्ग की सबसे अधिक जनसंख्या जिला हरिद्वार में है, जिसके बाद उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर और देहरादून का क्रम है। यदि सरकार शासनादेश के अनुरूप आरक्षण तय करती तो हरिद्वार और उत्तरकाशी को अधिक आरक्षण मिलना चाहिए था।

यह भी पढ़ें 👉  कॉल, फिरौती और कत्ल...5 दिन की ख़ामोशी ने सुनाया खौफनाक सच

याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 13 जिलों का आरक्षण तो तय किया गया, लेकिन हरिद्वार में चुनाव नहीं कराए गए, जहां ओबीसी की जनसंख्या सबसे अधिक है। वहीं, जिन जिलों में जनसंख्या कम है वहां आरक्षण नियमों की अनदेखी की गई। इसलिए उन्होंने आरक्षण के इस तरीके पर रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व भूमि पर नहीं चलेगा कब्जा!... अवैध धार्मिक निर्माणों पर गरजा बुलडोज़र

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से कहा कि आरक्षण का रोस्टर 2011 की जनगणना के आधार पर नहीं बल्कि वर्तमान नियमों के अनुसार पुनः जारी किया जाए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को नियत करते हुए आदेश जारी किया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में