कहते हैं न कि जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय… राजस्थान के सीकर से जो वीडियो सामने आया है,उसपर यह लाइन पूरी फिट बैठ रही है। लोग इस वीडियो को देख भगवान की लीला बता रहे हैं। सीकर में बाहर बैठे शख्स के करीब सांप काल बनकर आ गया था,लेकिन तभी वहां कहीं से सांड़ आ गया। उसे देख सांप भाग खड़ा हुआ। इस तरह से सांड़ ने किसी फरिश्ते की तरह उस शख्स की जान बचा ली।
राजस्थान के सीकर के जिले के शिवसिंहपुरा की यह अनोखी घटना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। वहां से 27 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक उम्रदराज शख्स घर के बाहर बैठा मोबाइल चला रहा है। तभी पास की नाली से एक काले रंग का सांप उस व्यक्ति की ओर आता दिखा। शख्स इस बात से अनजान है कि उसके सामने वह काला सांप मौत बनकर आ रहा है। सांप जैसे ही करीब पहुंचा, एक सांड़ सामने से देवदूत बनकर आ गया। उसने बैठे व्यक्ति को बचाया तो नहीं,लेकिन सांड़ के डर से सांप उल्टे शरीर भाग खड़ा हुआ।
सांड़ को पास देख शख्स की भी नजर हटी, उसे तब जाकर पता चला कि उसके पास सांप था और वह अब जा चुका है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इसपर कॉमेंट भी कर रहे हैं। यूजर्स इसके लिए भगवान को धन्यवाद दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि यह तो भगवान की लीला है। एक ने लिखा वैसे सांप और सांड़ दोनों महादेव यानी भगवान शंकर के हैं। एक ने तो सांड़ महाराज की जय लिख दिया।