उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल

सड़कों से लेकर सिंचाई नहर तक… डीएम के अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

खबर शेयर करें -

नैनीताल। आगामी 16वें वित्त आयोग के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी वंदना ने विकास खंड भीमताल के ग्राम चाफी और अलचोना का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल श्री पूर्णानंद तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज चाफी सहित अन्य स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि आयोग के भ्रमण के दौरान विद्यालय परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह, उद्यान, कृषि आदि विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से अच्छी पैकेजिंग वाले पहाड़ी उत्पादों को प्रमुखता दी जाए। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की भी प्रदर्शनी लगाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला... इस नगर निगम को तगड़ा झटका, कार्रवाई पर लगी रोक

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र की सभी सड़क मार्गों की मरम्मत और पेचवर्क कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नैनीताल और भवाली नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए नगर विकास और जिला पंचायत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भू-कटाव की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल की मरम्मत, जल जीवन मिशन की अधूरी पाइपलाइन को पूर्ण करने, पेयजल टैंक के निर्माण और पैदल पुल की मरम्मत जैसी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने नदी किनारे हो रहे भू-कटाव को लेकर जल संस्थान, जल निगम और सिंचाई विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर स्थायी समाधान की योजना बनाने के निर्देश भी दिए। आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई लगभग 6-7 किमी लंबी नहर को दुरुस्त करने तथा समय-समय पर उसकी सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए, जिससे किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता...भाजपा की तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम धामी की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी

पेयजल समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने भीमताल जल संस्थान और पेयजल निगम को अगले दिन गांव का निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु ‘नल-जल मित्र’ चयन करने की भी बात कही।

जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज के कक्षा कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने गांव में फूलों की खेती कर रहे प्रगतिशील किसानों के कार्यों का भी निरीक्षण किया और उनकी सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई... प्राधिकरण ने इस आश्रम को किया सील, फोर्स तैनात

दौरे के पश्चात नैनीताल क्लब में जिलाधिकारी वंदना ने शासन से आए अपर सचिव हिमांशु खुराना और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आयोग की टीम के आगमन, रूट प्लान, पर्यटन और उद्योग के हितधारकों से होने वाली बैठक समेत सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग के भ्रमण कार्यक्रमों से जुड़ी सभी तैयारियां 18 मई तक हर हाल में पूरी कर ली जाएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, पीआर चौहान, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एम.एस. धर्मशक्तू, एनएच अनिल पांगती, आरटीओ गुरदेव सिंह, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, एसडीएम नवाजिश खालिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में