उत्तर प्रदेश क्राइम बागेश्व राष्ट्रीय सस्पेंड

इंस्पेक्टर की गुंडई… थाने में युवक की धुनाई का वीडियो वायरल, सस्पेंड

खबर शेयर करें -

सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस की बर्बरता को उजागर कर दिया है। उत्तर प्रदेश के झांसी में सामने आए इस मामले ने अधिकारियों और जनता को हैरान कर दिया है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को थाने के भीतर इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया।

यह घटना तब घटी जब युवक अपने दोस्त के साथ पैरवी के लिए थाने गया था। वहां अतिरिक्त निरीक्षक शाक्य ने युवक से उसके दादा का नाम पूछा, और जब उसने इसका जवाब नहीं दिया, तो इंस्पेक्टर का गुस्सा फूट पड़ा। इंस्पेक्टर ने युवक को थाने के भीतर घसीटते हुए उसे थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया। युवक ने जब अपनी पिटाई का कारण पूछा, तो पुलिसकर्मी और भी गुस्से में आ गए और उसे लात-घूंसों से भी पीटा। साथ ही युवक को जेल भेजने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं... बाघ ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी युवक को गालियां देते हुए बेरहमी से पीट रहे हैं। जब यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो झांसी के एसएसपी सुधा सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का राजभवन कूच... बैरिकेटिंग पर पुलिस से धक्का-मुक्की, अध्यक्ष बेहोश

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक वीडियो में एक इंस्पेक्टर द्वारा युवक की पिटाई की घटना सामने आई है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हद हो गई... परिजनों को दिया नशीला पदार्थ, फिर भगाई किशोरी

यह मामला एक महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद ही प्रशासन ने इस पर गंभीर कदम उठाया। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी