आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून मौसम

उत्तराखंड में फिर प्रकृति का प्रकोप… थराली में भारी भूस्खलन, मंदिर-स्कूल-घर सब पर मंडराया संकट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है और प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बुधवार रात हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे क्षेत्र में भय और तबाही का माहौल गहराता जा रहा है।

थराली तहसील के सगवाड़ा गांव में देर रात लैंडस्लाइड की चपेट में एक मकान आ गया। सौभाग्य से, घर में रह रहे लोग समय रहते बाहर निकल आए और किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, लगातार हो रही बारिश और पहाड़ियों के खिसकने से स्थानीय निवासियों की चिंताएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा बारिश!... गधेरे में बहे वन दरोगा का शव मिला, गांव में छाया मातम

थराली-देवाल मोटर मार्ग पर केदारबगड़ के पास एक गधेरे में भारी मलबा आ जाने से सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाकर मार्ग को बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

वहीं, एक अन्य क्षेत्र राड़ीबगड़ गांव और उसके आसपास के इलाकों में नाले के उफान के कारण घरों और खेतों में मलबा भर गया है। इससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बीडीसी चुनाव में वोटों का संग्राम!...मतगणना विवाद में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

थराली-कोटड़ीप मार्ग पर भूस्खलन का असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवासीय कॉलोनी तक पहुंच गया है। भारी मलबा कॉलोनी के पीछे जमा हो गया और एक बड़ा बोल्डर सीधे भवन के अंदर तक घुस आया। इस घटना में भवन को गंभीर क्षति पहुंची है। जिस स्थान पर बोल्डर गिरा, उसके ठीक नीचे थराली का मुख्य बाजार स्थित है। यदि यह बोल्डर बाजार की दिशा में गिरता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

लगातार हो रही बारिश के चलते पिंडर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी किनारे बने मंदिर, स्कूल और आवासीय भवन अब जलभराव और कटाव के खतरे में आ गए हैं, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोग दोनों चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव...सरकार ने इन सुदूर क्षेत्रों में भेजे 220 डॉक्टर

गौरतलब है कि 23 अगस्त को भी थराली में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण एक युवती की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति लापता हो गया था। तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। अब एक बार फिर उसी तरह की आपदा ने लोगों के दिलों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में