हल्द्वानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शातिर ठग ने संभागीय परिवहन विभाग की फर्जी मुहर बनाकर 15 हजार रुपए की बड़ी ठगी को अंजाम दिया।
शिकायतकर्ता कुनाल जोशी ने आरटीओ में यह आरोप लगाया कि उमेश सूर्यवंशी नामक व्यक्ति ने उसे वाहन फिटनेस और लाइसेंस के लिए नकली दस्तावेज दे दिए थे, जिसके बदले उसने 15 हजार रुपए चुकाए थे।
जब विभाग ने मामले की जांच की, तो पता चला कि उमेश ने कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे और उन पर फर्जी मुहर लगाकर ठगी की। यह मामला पूरी तरह से फर्जीवाड़े का था और जांच में उमेश की धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। इस गंभीर मामले को लेकर एआरटीओ ने त्वरित कदम उठाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापक जांच कर रही है।