उत्तराखंड में आयोजित एक कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कवि सम्मेलन के नाम पर बुक किए गए रुड़की में नगर निगम सभागार में यू-ट्यूबर की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें युवतियों द्वारा अश्लील डांस किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को “नौ दो ग्यारह” यूट्यूब चैनल के चर्चित यू-ट्यूबर अमजद का जन्मदिन नगर निगम के मंच स्थल पर धूमधाम से मनाया गया। पार्टी में युवक-युवतियों ने डांस किया, और अश्लीलता की हदें पार करते हुए सभागार की गरिमा को ठेस पहुंचाई। केक काटने के दौरान उसे एक-दूसरे पर फेंकने जैसी हरकतें भी हुईं, जिससे सभागार में रखी कुर्सियां गंदी हो गईं।
बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। लोगों ने कहा कि नगर निगम का सभागार सरकारी संपत्ति है और वहां केवल सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम ही होने चाहिए। इस तरह के निजी और अभद्र आयोजनों के लिए इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
विवाद तब और गहरा गया जब यह सामने आया कि वार्ड-1 के पार्षद अमित कुमार के नाम पर यह सभागार “कवि सम्मेलन” के लिए बुक कराया गया था। पार्षद अमित कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें गुमराह किया गया। उन्हें बताया गया था कि एक कवि सम्मेलन आयोजित होना है, लेकिन उसकी आड़ में यह आपत्तिजनक कार्यक्रम कर दिया गया। उन्होंने निगम अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि यूट्यूबर अमजद पर तीन महीने पहले भी एक आपत्तिजनक वीडियो मामले में केस दर्ज हो चुका है। अब फिर से विवादों में घिरने के बाद यह मामला प्रशासन के लिए एक नई चुनौती बन गया है।
लोगों ने मांग की है कि नगर निगम अपनी संपत्तियों के इस्तेमाल को लेकर कड़े नियम बनाए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
