उत्तराखण्ड गढ़वाल जजमेंट देहरादून

एक्शन में धामी सरकार…. इस बड़े अफसर के अधिकार सीज, राशन से जुड़ा है मामला

खबर शेयर करें -

राशन की दुकानों के औचक निरीक्षण और राशन डीलर के उत्पीड़न के आरोप में सरकार ने खाद्य विभाग के गढ़वाल रीजन के खाद्य उपायुक्त राहुल शर्मा के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए। उन्हें खाद्य आयुक्त कार्यालय से अटैच करते हुए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी गठित कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रताड़ना की हदें पार....सिपाही पत्नी संग अप्राकृतिक कृत्य, कांस्टेबल पति पर ये भी आरोप

जबकि भगवानपुर पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत को सस्पेंड कर दिया गया। प्रमुख सचिव एल फैन्नई ने इसके आदेश किए। आदेश में लिखा है कि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आचरण, जिले के अफसरों को जानकारी दिए बिना ही सीधे-सीधे दूरदराज गांवों में जाकर चुनिंदा दुकानों का औचक निरीक्षण करने की आड़ में अवैध वसूली करने की शिकायत मिली।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में पुलिस.... स्पा सेंटरों में मारे छापे, अनियमित्ताओं पर हुई ये कार्रवाई

शिकायत बाकायदा शपथपत्र के साथ समुचित प्रमाण के साथ की गई है। डाडापट्टी, भगवानपुर के राशन डीलर राजकुमार की शिकायत को देखते हुए उपायुक्त के अधिकार सीज किए जा रहे हैं। इन्हीं आरोपों के साथ भगवानपुर के पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर फिर प्रहार.....रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया ये भ्रष्ट अफसर

प्रमुख सचिव ने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए आरएफसी गढ़वाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। संयुक्त आयुक्त महेंद्र सिंह बिशेन और वित्त नियंत्रक इसके सदस्य होंगे। कमेटी को 15 दिन के भीतर जांच करते हुए अपनी संस्तुतियां भी देनी होंगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में