ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे
छत्तीसगढ़ के उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह प्रदर्शन कर रही महिलाओं को धमकी देते हुए कह रहे हैं, “ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे।” यह बयान मंत्री द्वारा उस समय दिया गया जब वह कोरबा जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उनका काफिला रोक लिया था। महिलाओं की मांग थी कि उनका लोन माफ किया जाए, जो फ्लोरा मैक्स कंपनी से संबंधित था।
यह घटना उस समय हुई जब महिलाओं ने अपने लोन की किस्तें न भरने की स्थिति में मंत्री से राहत की अपील की थी। कंपनी ने महिलाओं से लोन दिलवाया था, लेकिन बाद में वह किस्तें चुकाने में असफल रही, और कंपनी के लोग करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए। महिलाओं का आरोप है कि सरकार उनकी मदद करने में नाकाम रही है।
मंत्री देवांगन ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब विरोध बढ़ा, तो उन्होंने कथित रूप से उन्हें धमकी दी, जिससे सियासी माहौल गर्म हो गया। मंत्री ने अपने बयान को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि उनका इरादा किसी महिला को अपशब्द कहने या दुर्व्यवहार करने का नहीं था। उन्होंने इसे प्रशासनिक स्थिति संभालने के प्रयास के रूप में बताया।
वहीं, इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि यह भाजपा की मानसिकता और आरएसएस की शिक्षा का हिस्सा है। उन्होंने धमकी देने के मामले में मंत्री की कड़ी निंदा की और चेतावनी दी कि वे महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।