पति-पत्नी और वो का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया और उसके बाद अपने दूध वाले प्रेमी के साथ रहने का फैसला लिया। यह पूरा घटनाक्रम यूपी के मेरठ के मवाना थाने में सोमवार को हुआ, जहां महिला ने थाने में जाकर अपने पति और परिवार के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
महिला, जो तीन बच्चों की मां है, ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब के नशे में उसे मारता-पीटता है। रविवार को भी इसने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद महिला ने पुलिस से मदद मांगी और पति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कराया गया। जमानत मिलने के बाद जब पति घर वापस पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी घर से गायब है।
महिला के मायके और ससुराल वाले मवाना थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद महिला भी थाने आ पहुंची। उसने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसका प्रेम संबंध मवाना के सैदपुर गांव के दूध वाले युवक से था। महिला ने यह भी कहा कि वह उससे पिछले डेढ़ साल से प्रेम करती है और उसकी मर्जी से उसी युवक से मंदिर में शादी की है।
पुलिस ने महिला की बात सुनी और उसकी इच्छा का सम्मान करते हुए उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला ने अपनी मर्जी से दूसरे समुदाय के व्यक्ति से शादी की है, और पुलिस ने महिला की इच्छाओं का आदर करते हुए उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।