उत्तराखंड के चंपावत जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बारात से लौट रहा एक बोलेरो वाहन (UK04TB-2074) घाट से पहले बागधार के पास अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में मां-बेटे सहित पाँच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपदा नियंत्रण कक्ष चंपावत से सूचना मिलते ही पोस्ट चंपावत से सीटी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। स्थानीय लोगों और जिला पुलिस की मदद से पाँच घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया। वहीं, कठिन भू-भाग और खड़ी ढलान के बीच एसडीआरएफ टीम ने रोप सिस्टम और स्ट्रेचर की सहायता से मृतकों के शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला और जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो बारात लेकर बुसेल से थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के बलाताड़ी गई थी। वापस लौटते समय सुबह करीब यह दुर्घटना हो गई।
मृतकों की पहचान निम्नानुसार हुई है—
प्रकाश चंद्र उनियाल 40 वर्ष, निवासी दिबडिब्बा, विलासपुर
केवल चंद्र उनियाल, 35 वर्ष, निवासी डिबडिबा, विलासपुर
सुरेश नौटियाल, 32 वर्ष, निवासी पंतनगर
प्रियांशु चौबे 6 वर्ष, पुत्र सुरेश चौबे, निवासी सियालदेह, भिक्यासेन, अल्मोड़ा
भावना चौबे 28 वर्ष, पत्नी सुरेश चौबे, निवासी सियालदेह, भिक्यासेन, अल्मोड़ा
घायल व्यक्तियों में शामिल—
देवीदत्त पांडे (38), निवासी सारघाट, अल्मोड़ा;
धीरज उनियाल (12), निवासी अल्मोड़ा;
राजेश जोशी (14), निवासी पिथौरागढ़;
चेतन चौबे (5), निवासी दिल्ली;
भास्कर पांडा (निवासी विवरण अप्राप्त)
हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


