उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी

हल्द्वानी को बड़ी सौगात… इतने करोड़ से बदलेगा शहर का स्वरूप

खबर शेयर करें -

 हल्द्वानी शहर को मंगलवार को एक बड़ी सौगात मिली, जब पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने 22.57 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन प्रमुख सीवरेज परियोजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 15 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी, जिससे हजारों परिवारों को सीवरेज की समस्याओं से राहत मिलेगी।

शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद भट्ट ने बताया कि रानीबाग–काठगोदाम सीवरेज योजना को पेयजल निर्माण निगम द्वारा 1,481.07 लाख रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 9.70 किमी होगी और इससे 1,007 परिवारों को लाभ मिलेगा। यह योजना वार्ड नंबर 1 और 2 को कवर करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का प्रत्याशी!... दो जगह से भर दिया नामांकन, निर्वाचन आयोग का एक्शन

वहीं राजपुरा सीवरेज योजना पर 358.27 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसकी 2.81 किमी लंबी लाइन से 1,565 परिवारों यानी 7,827 नागरिकों को लाभ होगा। इसमें वार्ड संख्या 12, 13, 14 और 15 शामिल होंगे।

तीसरी योजना – हीरानगर, रामपुर रोड एवं पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजना को 417.71 लाख रुपये की धनराशि से तैयार किया जा रहा है। इसकी बदौलत 1,783 परिवारों यानी 8,914 लोगों को फायदा पहुंचेगा। इस योजना में वार्ड संख्या 11, 17, 19 और 20 को जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई...बनभूलपुरा में मची खलबली, इतनों पर हुआ एक्शन

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह परियोजनाएं नगरवासियों की वर्षों पुरानी मांग थीं, जिन्हें अब धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा, “सीवर लाइन बिछने से शहर में खुले नालों में बहने वाले गंदे पानी से निजात मिलेगी और पर्यावरण प्रदूषण भी रुकेगा। जल जनित बीमारियों का खतरा कम होगा और सीवर टैंक की बार-बार सफाई की आवश्यकता भी नहीं रहेगी।”

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ का स्वाद, राजधानी की रफ्तार...‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ने बढ़ाया लोकल ब्रांड का मान

उन्होंने यह भी कहा कि इन परियोजनाओं से न सिर्फ जनता को राहत मिलेगी बल्कि शहर की स्वच्छता और जीवन गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।

इस अवसर पर हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पार्षद प्रीति आर्या और हेमंत साहू, अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम ए.के. कटारिया, समेत कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में