हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड पर शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब तेज रफ्तार कार ने सब्जी विक्रेता को अपनी चपेट में ले लिया। घटना उस समय हुई जब 72 वर्षीय साधू यादव, जो पूर्णागिरी कालोनी डहरिया के निवासी थे, अपनी दुकान बंद कर सड़क किनारे खड़े टेंपो में सवार होने जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यादव को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर किया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, हादसा एक बारात में शामिल कार से हुआ था। कार की टक्कर से यादव सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे। इस मामले में अब तक मृतक के परिजनों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।