हल्द्वानी शहर में तीन नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं, जिनकी गुमशुदगी के मामले संबंधित थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं।
वनभूलपुरा निवासी कम्मो देवी ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी नेहा 19 नवंबर से लापता है। स्कूल जाने के बाद वह घर लौटकर फिर कहीं चली गई, लेकिन अब तक वापस नहीं आई। इसके अलावा, रामपुर रोड निवासी आशीष सुमन ने बताया कि उनका 12वीं में पढ़ने वाला बेटा आशिंत्य सुमन 18 नवंबर से गायब है, और उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर खोजबीन शुरू करने की अपील की है।
वहीं, कोतवाली क्षेत्र के नीलियम कॉलोनी निवासी सुनीता भट्ट ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा हार्दिक भट्ट 13 नवंबर से लापता है। परिवार का कहना है कि हार्दिक की एक नितिन नामक लड़के से बात हुई थी, जिसने बताया था कि वह हार्दिक के पास है, लेकिन उसके बाद नितिन का फोन भी बंद आ रहा है।
पुलिस ने तीनों मामलों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। कोतवाल राजेश यादव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही लापता बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा और परिजनों को राहत मिलेगी।