हल्द्वानी में उस समय हड़कंप मच गया जब बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ। रविवार शाम राहगीरों ने कंबल में लिपटे शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल अमर चन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना से जुड़ी जानकारी मिल सके।


