इवेंट उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून

‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ झांकी में उत्तराखंड के धार्मिक स्थल… प्राकृतिक वैभव और विकास की झलक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य अपनी असाधारण झांकी ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ को गुजरात के एकता नगर में आगामी 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परेड में प्रस्तुत करेगा। यह झांकी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का हिस्सा होगी और राज्य की आध्यात्मिकता, प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और विकास की अनूठी झलक पेश करेगी।

इस अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने आयोजित समारोह में उत्तराखंड के लोक कलाकारों का दल भी हिस्सा लेगा, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... उपनल कर्मियों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

सूचना विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस मुख्य समारोह में उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व का गौरव मिला है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने कई चरणों की समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद देश के आठ चुनिंदा राज्यों की झांकियों में उत्तराखंड की झांकी को शामिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भीषण दुर्घटना...बस ने रौंदी स्कूटी, युवक की गई जान

तिवारी ने आगे बताया कि झांकी का शीर्षक ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ है, जो आठ तत्त्वों की समरसता और एकता की भावना का प्रतीक है। इसमें उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों, प्राकृतिक वैभव, सांस्कृतिक समृद्धि और सतत विकास की दिशा में राज्य के प्रगतिशील दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है।

राज्य की झांकी का निर्माण सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक और नोडल अधिकारी के.एस. चौहान के निर्देशन में किया गया है। उन्होंने बताया कि झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुति की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एकता परेड में राज्य के 14 सदस्यीय लोक कलाकारों का दल पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...परिवहन महासंघ का चक्काजाम आज, बसें-टैक्सियाँ ठप

चौहान ने यह भी बताया कि बुधवार को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में उत्तराखंड की टीम ने सफलतापूर्वक भाग लिया, जिससे झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुति दोनों को काफी सराहना मिली।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में