हल्द्वानी। दीपावली पर्व पर जुए की गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में कुल 6.67 लाख रुपये से अधिक नकद राशि और जुआ सामग्री जब्त की गई है।
प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। यहां खुले जंगल में ताश की बाजियों पर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार जुआरियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने ₹5,66,000 नकद, ताश की 52 पत्तों की दो गड्डियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेनट चरन, हेम चंद्र तिवारी, जसवंत सिंह, नमन जोशी और प्रेम चंद्र अग्रवाल के रूप में हुई है।
वहीं, एसओजी और कोतवाली लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक सट्टा अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया और मौके से ₹1 लाख नकद व ताश की एक गड्डी जब्त की गई। पकड़े गए आरोपियों में संजय सिंह, विजय जोशी, बलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, कुवर सिंह, खड़क सिंह और कमलेश सिंह शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दीपावली के मौके पर अवैध गतिविधियों, खासकर जुए और सट्टे पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के तहत थाना प्रभारियों और एसओजी टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए एसएसपी ने टीम को ₹2,500 का प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
