उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

जुए की चौपाल सजी… और हल्द्वानी पुलिस ने बिछा दी गिरफ्तारी की बिसात!

खबर शेयर करें -

जैसे-जैसे दीपावली पर्व नजदीक आ रहा है, हल्द्वानी में जुए की चौपालें भी सक्रिय होती जा रही हैं। इसी कड़ी में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से ₹14,920 नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई है।

यह कार्रवाई जनपद नैनीताल में एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य दीपावली के दौरान अवैध गतिविधियों—विशेषकर नशा, जुआ और सट्टेबाज़ी—पर रोक लगाना है। अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में टीपी नगर चौकी पुलिस टीम ने 11 अक्टूबर को यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार में छुपा ड्रग्स का खजाना....छोड़ भागा तस्कर और पुलिस ने खोला बड़ा राज़!

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

आमिर पुत्र फयाज, निवासी लाइन नंबर 17, बनभूलपुरा, उम्र 32 वर्ष

जिसान रजा पुत्र सबीर अहमद, निवासी समर डिलक्स, उत्तर उजाला, बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ‘ऑपरेशन रोमियो’...99 अराजकतत्वों की गिरफ्तारी, 4 नशेड़ी ड्राइवरों को जेल

सलीम अहमद पुत्र समीम अहमद, निवासी इंद्रा नगर, बड़ी मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा

विकल कुमार पुत्र महेश कुमार, निवासी खोदतला, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश

चारों आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के एक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से जुआ सामग्री सहित नकदी जब्त की। इनके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में जुआ अधिनियम की धारा 13(G) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  IAS से लेकर PCS तक... उत्तराखंड में ताश के पत्तों की तरह फेंटी गईं कुर्सियां!

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:

उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर

हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल

हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह (पीएसी)

कांस्टेबल दीप चंद (पीएसी)

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दीपावली के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर जुआ, सट्टा व अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और एक्शन मोड में है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में