उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

पहले भाईयों पर तड़तड़ाई गोलियां…अब पुलिस पर फायरिंग! ऐसे पकड़ में आए बदमाश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाश भागकर गन्ने के खेत में छुप गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांबिंग अभियान चलाया और दोनों फरार बदमाशों को गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचे और मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में तीनों वह बदमाश शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में लंढौरा कस्बे में दो भाइयों पर गोलियां चलाई थीं। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस इस मामले से जुड़ी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... होगी बारिश या फिर मिलेगी निजात! देखें अपडेट

28 फरवरी को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में कार सवार बदमाशों ने ताजिम और इकराम नामक दो भाइयों पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से इकराम की मौत हो गई और ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... निकाय चुनाव आरक्षण नियमावली को चुनौती! हाईकोर्ट के ये निर्देश

मामले के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार, प्रमेन्द्र डोभाल ने विशेष टीम गठित की और पुलिस ने बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने बीती रात वाहनों की चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार तीन बदमाशों को देखा। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और बाकी दो बदमाश गन्ने के खेत में भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये फैसले

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अंकुश उर्फ रांझा, अभिषेक उर्फ रोबिन और घायल बदमाश सनी उर्फ प्रशान्त शामिल हैं। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और अन्य संगीन अपराधों के कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तीन देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में