उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर एक्सीडेंट कुमाऊं हिल दर्पण

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड…कपड़े की दुकान में धधकी आग, मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के खटीमा नगर के गोटिया इलाके में एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  साज़िश की बू?...नदारद वोटर और भड़की कांग्रेस, हिल गया हल्द्वानी!

घटना के समय दुकानदार परवेज आलम नमाज अदा करने गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह लौटे तो देखा कि दुकान के पास बिजली के झूलते तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, घटना के बाद गोटिया इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई, जिसके कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईवे पर मलबा, पहाड़ से कहर!...उत्तराखंड में फिर फंसी जिंदगियां

वार्ड सभासद जीशान अहमद ने इस मामले में बताया कि स्थानीय प्रशासन को कई बार गोटिया इलाके के अतिक्रमण के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण न होता, तो दमकल की गाड़ियां समय पर घटनास्थल पर पहुंच सकती थीं और आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  "बचाने गया... खुद भी न बच सका"- पति-पत्नी गंगा में बहे, अब तक लापता

फिलहाल इस अग्निकांड से दुकान स्वामी को भारी नुकसान हुआ है, और स्थानीय प्रशासन से मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में