उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

घर में चल रही थी नकली दवा फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

भारी मात्रा में नकली दवाईयां, उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने काशीपुर में बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को किया।

पुलिस के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध एवं स्पूयिस औषधियां बनाकर राज्य के साथ ही अन्य बाहरी राज्यों में भेजने जाने की सूचना मिल रही थी। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस पर चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उपनिरीक्षक विनोद जोशी, चौकी प्रभारी कटोराताल उपनिरीक्षक विपुल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक औषधि के साथ टीमों का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर....इन मेडिकल कॉलेजों को मिले इतने विशेषज्ञ चिकित्सक

जांच में पता चला कि काशीपुर क्षेत्रार्गत ग्राम रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी ने अपना मकान किराये पर कुछ बाहरी लोगों को दिया गया है। जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अन्दर अवैध व नकली दवाईयों जो भिन्न-भिन्न कम्पनियों की बनाई जा रही थी तथा इनके द्वारा नकली दवाईयों की पेटियों को एक सफेद रंग की केट्रा से अवैध मेडिकल रेपर में पैक नकली दवाईयों को उत्तराखण्ड एवं अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  खौफनाक..... पत्नी और सास का किया कत्ल, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया

जिस पर पुलिस टीम व ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नकली दवाई बनाने की मशीनें, नकली दवाईयों की पेटियों व कट्टे तथा दो अभियुक्त अरूण कुमार व रवि कान्त को गिरफतार कर नकली दवाईयों बरामद की गयी। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार की फर्द बरामदगी के आधार पर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों के विरूद्ध पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड......करवट लेगा मौसम, बारिश को लेकर ये बन रहे आसार

गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम शामली रेलपार गली नम्बर 4 थाना आदर्श मण्डी जिला शामली उ०प्र० हाल निवासी एल 52 शिवालिक नगर हरिद्वार उम्र  व रविकान्त पुत्र ओमपाल निवासी गली नम्बर 10 शिवपूरम कालोनी थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार वर्ष शामिल हैं। अभियुक्तों से एक कार रंग सफेद यूके-18-एक्यू-1881 व नकली दवाएं बरामद हुई हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में