उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

उत्तराखंड में फिर मुठभेड़… एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा भागा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर में रविवार रात एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में सघन कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।

पुलिस के मुताबिक, रविवार रात मंगलौर कोतवाली की टीम गश्त पर थी और गंगनहर पटरी मार्ग पर लिब्बरहेड़ी गांव की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रुकने का इशारा किया। जैसे ही पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की, बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों को घेरने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर टूटा ग्लेशियर... मच गई अफरा-तफरी, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग

जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसे कहीं भी नहीं पाया गया। घायल बदमाश को पुलिस ने रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दू नाम, बदली पहचान... प्यार की आड़ में ब्लैकमेल और दुष्कर्म का खेल!

घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी डोभाल ने बताया कि 13 और 14 जनवरी को गंगा स्नान के मद्देनजर मंगलौर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक को पुलिस ने देखा और उसका पीछा किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  धरती हर दिन हिल रही है... क्या अगला बड़ा झटका तबाही लाएगा?

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान शेर खान (पुत्र पुन्ना), निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शेर खान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं और वह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में