उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

हल्द्वानी मेयर पद…. कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी का चुनाव कार्यालय खुला, वरिष्ठ नेताओं ने दिखाई ताकत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एक भव्य समारोह में हुआ, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने जुटकर पार्टी की एकजुटता और समर्पण का संदेश दिया। उद्घाटन समारोह का आरंभ पूजन और सुंदरकांड के पाठ से हुआ, इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मिलकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गपाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ललित जोशी की उम्मीदवारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हल्द्वानी के विकास में राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले ललित जोशी को मेयर का उम्मीदवार बनाया गया है। उनकी पृष्ठभूमि एक सामान्य परिवार से है और जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आसमानी आफत!...बढ़ सकता है खतरा, इस जिले में आज स्कूल बंद

विधायक सुमित हृदयेश ने अपने संबोधन में कहा, “अब वक्त आ गया है जब हल्द्वानी की तस्वीर बदलने के लिए जनता को बदलाव का निर्णय लेना चाहिए।” उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद शहर में सकारात्मक परिवर्तन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  टल्ली मास्टर ने तोड़ी मर्यादा... छात्रा से की शर्मनाक हरकत! जानें पूरा मामला

मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा शासन पर जोरदार हमला करते हुए कहा, “जब इंदिरा हृदयेश के कार्यकाल में सड़कों का जाल फैला था, तो अब भाजपा सरकार ने उन सड़कों को खोदकर शहर की सूरत को बिगाड़ दिया है।” जोशी ने दावा किया कि अब जनता इसका जवाब देगी और समय आ गया है जब इस सरकार की नाकामी का हिसाब लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर कुदरत का कहर... बादल फटने से कई घर तबाह, 10 लोगों के लापता होने की खबर

इस मौके पर कांग्रेस को और मजबूती देने के लिए वार्ड संख्या 51 से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद मुकेश बिष्ट और भाजपा नेता प्रकाश पाटनी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और ललित जोशी को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा, सतीश नैनवाल, हरीश मेहता, एनबी गुणवंत, हरेंद्र बोरा, संजय किरौला, महेश कांडपाल, पार्षद मुकेश बिष्ट, परमजीत सिंह संटी, खजान पाण्डेय, मयंक भट्ट, हेमंत शर्मा, जसविंदर सिंह भसीन समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, प्रतिष्ठित व्यापारी और शहर के गणमान्य नागरिक इस समारोह में शामिल हुए।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में