आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

धरती कांपी, आसमान बरसा…पहाड़ दरके, सड़कें टूटी, उत्तराखंड फिर सहमा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप लगातार जारी है और हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच प्रदेश में तबाही का मंजर जारी है। ताजा मामला मसूरी का है, जहां बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

सुमित्रा भवन, इंदिरा कॉलोनी, जबरखेत, बार्लोगंज के मैरीविल एस्टेट और बाटाघाट जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है। बार्लोगंज में तो हालात और भी गंभीर रहे, जहां पहाड़ी दरकने से पूरी सड़क ही बह गई, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कानून व्यवस्था पर संकट...गरमाई सियासत, हल्द्वानी में कांग्रेस का हल्ला बोल

मसूरी-देहरादून रोड पर भी कई स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। प्रशासन द्वारा मार्गों को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है।

मसूरी-कैम्पटी रोड पर सिया गांव के पास एक स्कूटी अचानक धंसी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर जानमाल की हानि नहीं हुई।

एक अन्य घटना में बार्लोगंज क्षेत्र में मिट्टी धंसने से एक स्कूटी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मसूरी उप-जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत अब स्थिर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...एसएसबी जवान के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मचा कोहराम

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मसूरी के एसडीएम राहुल आनंद ने स्वयं राहत कार्यों की निगरानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग की टीमें तैनात कर दी हैं।

प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार का निर्दयी हमला...मासूम की जान ले ली, गांव में दहशत

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों बाद उन्होंने इतनी भीषण बारिश देखी। बारिश इतनी जोरदार थी कि लोग पूरी रात घबराए रहे और सो नहीं पाए। सुबह जब उन्होंने बाहर निकलकर मंजर देखा तो हर तरफ तबाही फैली हुई थी — सड़कें टूटी पड़ी थीं, पेड़ गिरे हुए थे और जगह-जगह भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए थे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में