उत्तराखंड में सोमवार तड़के जमीन विवाद को लेकर दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। विवादित दुकान पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में गोलीबारी की घटना में एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि तीसरा सदस्य किसी तरह मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर की गल्ला मंडी स्थित “लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स” नामक दुकान को लेकर ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह (60) और मॉडल कॉलोनी के दिनेश सलूजा व अवधेश सलूजा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी मशीन लेकर जबरन कब्जा करने पहुंचे।
सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिलने पर गुरमेज सिंह अपने दो बेटों, हनी और मनप्रीत (26) के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही वे दुकान के पास पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में गुरमेज के पैर और मनप्रीत के सीने में गोली लगी, जबकि हनी किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।
घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू की।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।