उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’…गांजे का बड़ा सप्लायर गिरफ्तार, कई श्रमिकों को जाल में फंसाया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के तहत पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2 किलो 64 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह तस्कर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को अपने जाल में फंसाता था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना क्षेत्रों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... वक्फ संपत्तियों का होगा सर्वे, इन चार जिलों में हैं संपत्तियां

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सारना नदी के किनारे स्थित राजा के ढाबा के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त सागर पोखरियाल को गिरफ्तार किया। सागर पोखरियाल, जो कि जनपद पौड़ी गढ़वाल का निवासी है, के पास से 2 किलो 64 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह रोजगार की तलाश में देहरादून आया था और नशे के आदी होने के बाद, अपने नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए यह गांजा सस्ते दामों पर खरीदकर औद्योगिक क्षेत्र और शिवनगर बस्ती में महंगे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  टल्ली पूर्व फौजी का तांडव... दरांती से पत्नी पर हमला, बेटे की भी अंगुली काटी

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस की कड़ी निगरानी और लगातार अभियान के बावजूद नशे के कारोबार में लिप्त लोग अपनी गतिविधियां जारी रखते हैं, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई ने एक और तस्कर को पकड़कर मादक पदार्थों की तस्करी में गंभीर झटका दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दायित्व की आस बरकरार!... इन अध्यक्षों का बढ़ा कार्यकाल
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में