पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र, रिधिम अग्रवाल ने गुरूवार को ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर सर्किल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए।
आईजी रिधिम अग्रवाल ने बेसिक पुलिसिंग पर विशेष जोर देते हुए थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सिर्फ कागजों पर काम न करें, बल्कि धरातल पर ठोस परिणाम दिखाएं। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को खुद को बड़े बाबू के रूप में नहीं देखना चाहिए और गश्त, पिकेट, तथा पेट्रोलिंग चेकिंग में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग के संबंध में झूठी रिपोर्ट भेजी जाती है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
महिला अपराधों की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि महिला पीड़िताओं को त्वरित न्याय और मुआवजा दिलाने में पुलिस की सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। महिला संबंधी अपराधों में “केस ऑफिसर स्कीम” के तहत प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए गए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। इसके अलावा, पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जानकारी दिलाने की भी हिदायत दी गई।
आईजी ने विवेचकों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। काशीपुर, गदरपुर और आईटीआई थाना के विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए। साथ ही, विवेचकों को निर्देशित किया कि वे अभियोगों का गुण-दोष के आधार पर समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें।
नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हुए आईजी ने नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के आदेश दिए। थाना प्रभारियों को नशा तस्करी के आरोपियों के खिलाफ गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने और उन्हें कठोर सजा दिलाने के निर्देश भी दिए गए।
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आईजी ने सभी थानों में जवानों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है। काशीपुर सर्किल उत्तर प्रदेश सीमा से सटा होने के कारण, आईजी ने सीमा पार अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से बेहतर तालमेल स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इस दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह और सर्किल के समस्त थाना प्रभारियों के अलावा विवेचक भी उपस्थित रहे। आईजी रिधिम अग्रवाल ने आईटीआई थाना का भी निरीक्षण किया और थाना कार्य की प्रगति का जायजा लिया।