उत्तराखंड में आदेशों की अवहेलना समेत अन्य गंभीर आरोपों में डोईवाला के सहायक विकास अधिकारी पर एक्शन लिया गया है। इस अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला राजधानी देहरादून का है। यहां डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में जनपद में असंवेदनशील और भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ कोई स्थान नहीं है। जिला प्रशासन की कार्यशैली में आए बदलाव के चलते अब त्वरित कार्रवाई और कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके चलते , सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के खिलाफ उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अवहेलना, तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और शासकीय धन के नियम विरुद्ध उपयोग के आरोप में संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही, उन्हें सेवा व्यवधान का आदेश भी दिया गया है।