उत्तराखण्ड देहरादून सस्पेंड

धामी सरकार का बड़ा एक्शन…दो IAS और एक PCS सहित 12 अधिकारी सस्पेंड

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में हुए ज़मीन घोटाले को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस मामले में दो IAS, एक PCS अफसर समेत कुल 12 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस रिपोर्ट के बाद की गई, जिसमें हरिद्वार नगर निगम द्वारा 15 करोड़ की ज़मीन को 54 करोड़ रुपये में खरीदने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...सरकार का इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

इस ज़मीन की न कोई तत्काल ज़रूरत थी और न ही खरीद प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता बरती गई। जांच में साफ हुआ कि शासन के नियमों को दरकिनार कर यह सौदा किया गया।

सरकार ने जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया है, उनमें हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी, और एसडीएम अजयवीर सिंह के अलावा वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट, कानूनगो राजेश कुमार, तहसील प्रशासनिक अधिकारी कमलदास और वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक विक्की भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट... अभी से तीन घंटे भारी बारिश और आंधी का खतरा

पहले ही नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल, अधिशासी अभियंता आनंद सिंह मिश्रवाण, कर एवं राजस्व अधीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट और अवर अभियंता दिनेश चंद्र कांडपाल को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही संपत्ति लिपिक वेदवाल का सेवा विस्तार रद्द करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश ने मचाई तबाही...बाढ़ और भूस्खलन का बढ़ा खतरा! हर जिला हाई अलर्ट पर

सरकार ने इस पूरे मामले की जांच अब विजिलेंस को सौंप दी है। यह उत्तराखंड में पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने इस स्तर पर अपने ही अफसरों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की है। इस फैसले को राज्य में प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में