उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में मलपुरी के सड़क किनारे युवक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान आकाश (32) पुत्र ओम प्रकाश, निवासी गांव सरकड़ा के रूप में हुई है। आकाश सरकड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप में कार्यरत था। उसके भांजे दीपक ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे आकाश अपनी साइकिल से ड्यूटी पर निकला था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। कुछ ही समय बाद सड़क किनारे उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पीछे उसकी माँ, पत्नी और तीन बेटियाँ हैं।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस अज्ञात कारणों से हुई मौत की गहन जांच में जुटी हुई है।


