उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम नैनीताल

कार में खतरनाक स्टंट!…सड़क पर भरा फर्राटा, वायरल वीडियो पर कड़ा एक्शन

खबर शेयर करें -

 नैनीताल पुलिस सड़क पर स्टंटबाजी, लापरवाही और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत 3 जुलाई को 296 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें 08 वाहन सीज किए गए और 11 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। साथ ही कुल ₹97,000 का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  वीकेंड पर नैनीताल जाने की सोच रहे हैं?... बदल चुका है रूट, जरूर जान लें ये प्लान!

हाल ही में सोशल मीडिया पर दो युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे ज्यूलीकोट रोड पर चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। यह हरकत न केवल खतरनाक थी, बल्कि यातायात नियमों की गंभीर अवहेलना भी थी। वीडियो के माध्यम से समाज में गलत संदेश फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद...केदारनाथ यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत

तल्लीताल थाना अध्यक्ष  रमेश बोरा व ज्यूलीकोट चौकी प्रभारी  श्याम सिंह बोरा की टीम ने इन दोनों युवकों की पहचान उमर अब्दुल्ला (पुत्र मुनब्बर, निवासी मुरादाबाद) और निखिल कुमार (पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी गेठिया) के रूप में की। दोनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने दोनों युवकों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की और भविष्य में इस प्रकार के खतरनाक कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और भविष्य में नियमों का पालन करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें 👉  नागर विमानन सम्मेलन... उत्तराखंड को पर्वतीय विमानन नीति की दरकार, सीएम धामी का विशेष आग्रह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंटबाजी जैसी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में