सोशल मीडिया से शुरू हुए प्रेम प्रसंग का मामला इन दिनों चर्चाओं में है। प्यार परवान चढ़ा तो देहरादून की रहने वाली 25 साल की युवती मेरठ के 15 साल के किशोर को लेकर फरार हो गई।
दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर मोबाइल पर बातचीत के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। करीब 10 दिन पहले युवती कार लेकर मेरठ आई और किशोर को अपने साथ लेकर फरार हो गई। इसके बाद युवती ने किशोर के बालिग होने के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और गाजियाबाद में उससे शादी कर ली।
इस घटना के बाद किशोर के परिजन उसकी तलाश में लगे हुए हैं और उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोर के परिवार ने एडीजी से भी शिकायत की है, जिसमें किशोर की उम्र 15 साल होने की जानकारी दी गई है। मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई तेज़ कर दी है, लेकिन किशोर की whereabouts का पता नहीं चल पाया है।
किशोर के परिजनों ने गाजियाबाद में हुई शादी का रजिस्ट्रेशन रद्द कराने की भी कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने पुलिस-प्रशासन के आदेश के बिना दस्तावेज देने से मना कर दिया। मामले में अब पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है।