उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हरिद्वार

अपराधियों का दुस्साहस!…पुलिस पर चलीं गोलियां, एसआई गंभीर, ‘ठांय-ठांय’ से दहला इलाका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस पर फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। रोडवेज स्टेशन पर हुई इस घटना से दहशत के साथ अफरा-तफरी मच गई और इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर अचानक फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस एक बदमाश का पीछा कर रही थी। तभी अचानक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  धरती कांपी, आसमान बरसा...पहाड़ दरके, सड़कें टूटी, उत्तराखंड फिर सहमा

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस की एक टीम एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए हरिद्वार तक पहुंची थी। जैसे ही आरोपी बस अड्डे के नजदीक पहुंचे, उन्होंने पुलिस टीम पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर गोली लगने से लहूलुहान हो गया।

घायल एसआई को तुरंत स्थानीय पुलिस की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है और हर रास्ते पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों पर सख्ती... हल्द्वानी में एसएसपी के कड़े तेवर, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल खुद मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि कई पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। साथ ही हरिद्वार शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सनसनीखेज!...नहर से मिला युवक का शव, इतने दिन से था लापता

रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस और हरियाणा पुलिस मिलकर इस मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं।

इस फायरिंग की घटना के बाद हरिद्वार के स्थानीय नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में