मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल के संविदा कर्मचारी को पुलिस ने उसके साथी के साथ मिलकर ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह मामला हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति की शिकायत के निस्तारण के लिए पैसे मांगने का है। आरोपी ने पीड़ित को अपने खाते का क्यूआर कोड भेजा था। राजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह को एक गोपनीय शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। जांच में पता चला कि मनोज ठकराल नामक युवक, जो एक रेस्टोरेंट में मैनेजर था, ने अपने वेतन न मिलने की शिकायत श्रमायुक्त कार्यालय में दर्ज की थी। कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर भी शिकायत की। इसके बाद शैलेंद्र गुसाईं नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन करके रिश्वत की मांग की।
शैलेंद्र ने मनोज को व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा, जो बाद में पता चला कि किसी और के खाते का था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि शुभम आनंद, जो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में संविदा पर तैनात है, ने मनोज का नंबर शैलेंद्र को दिया था ताकि वह उससे संपर्क कर सके और पैसे मांग सके।