उत्तराखंड के काशीपुर शहर के मोहल्ला अल्ली खां में बीते रविवार रात उस समय तनाव फैल गया जब करीब 400-500 लोगों की भीड़ ने “I LOVE MOHAMMAD” के नारे लगाते हुए बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकाला। जब पुलिस ने इस जुलूस को रोकने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, पुलिसकर्मियों पर हमला किया और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उपद्रव और दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस उपद्रव में सरकारी और निजी संपत्तियों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दोषियों से की जाएगी। सीएम ने बताया कि राज्य में पहले बनभूलपुरा जैसे मामलों को देखते हुए दंगा रोधी कानून लागू किया गया है, और अब ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और अवैध निर्माणों और दुकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। अब तक करीब 70 से अधिक अवैध दुकानों को हटाया गया है। बिजली विभाग ने भी अवैध कनेक्शन के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी नदीम अख्तर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दस अन्य को हिरासत में लिया गया है। करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है, जिसके चलते गलियां संकरी हो गई हैं और जल निकासी बाधित हो रही है। प्रशासन अब इन अतिक्रमणों को हटाकर क्षेत्र को व्यवस्थित करने में जुटा है।
प्रशासन की सख्ती और लगातार कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि अब उत्तराखंड में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।