भगवान शंकर को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम ज्ञापन सौंपकर जंडेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा का आरोप है कि जंडेल ने जानबूझकर भगवान शंकर के करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की माताएं-बहनें भगवान शंकर की पूजा करती हैं, और जंडेल का महिलाओं के प्रति व्यवहार पहले भी निंदनीय रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में जंडेल कथित रूप से नशे में दिखाई दे रहे हैं और भगवान शंकर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद बवाल मच गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस का एजेंडा सनातन का अपमान करना है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस गाली की दुकान बन गई है। भाजपा ने मांग की है कि कांग्रेस इस मामले पर स्पष्ट जवाब दे और बताये कि बाबू जंडेल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।