उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी हिल दर्पण

आयुक्त के निर्देश… इस दिन तक पूरा हो वैली ब्रिज मरम्मत कार्य, होगा ये काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया वैली ब्रिज की सुरक्षा और मरम्मत कार्य को लेकर आयुक्त दीपक रावत ने गुरुवार को निरीक्षण किया और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रविवार, 23 मार्च तक वैली ब्रिज पर आवागमन को सुचारू किया जाए।

कलसिया वैली ब्रिज के नट और कई क्रैश बेरियर गायब होने की वजह से ब्रिज असुरक्षित हो गया था, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता एनएच, अनिल कुमार ने बताया कि रविवार रात तक मरम्मत कार्य पूरा कर वैली ब्रिज को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... भाईचारे और अकीदत के साथ मनाई गई ईद

आयुक्त रावत ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने नियमित रूप से बेली ब्रिज की जांच करने को भी कहा ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

आयुक्त ने एनएच अधिकारियों से कहा कि वैली ब्रिज पर्वतीय क्षेत्रों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है, और पुल के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आओ चलो न...नहीं चला सेक्स रैकेट, इशारे से बुलाने लगीं महिलाएं, आ गई पुलिस

आयुक्त ने आगे बताया कि काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत पुल का नवनिर्माण भी प्रस्तावित है, लेकिन तब तक अस्थाई रूप से वैली ब्रिज के जरिए यातायात जारी रहेगा।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने पुल की मरम्मत कार्य के दौरान वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। हल्द्वानी से काठगोदाम और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन निर्धारित रूट से चलेंगे, जबकि पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी-काठगोदाम की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास, कालाढूंगी से होते हुए गुजरेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण हादसा...कार खाई में समाई, तीन शिक्षकों की मौत

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, सीओ सिटी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और एनएच के अधिशासी अभियंता सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में