उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी में बोले सीएम धामी…’नया भारत सीधे करता है एक्शन’

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शनिवार को हल्द्वानी में भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा हल्द्वानी मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों के साथ-साथ पूर्व सैनिक, युवा और मातृशक्ति ने तिरंगा हाथ में लेकर जोशपूर्ण भागीदारी की।

मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने फिर यह साबित किया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में भारत पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने ऑपरेशन में भाग लेने वाले वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब उसी की भाषा में देता है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का कड़ा एक्शन...अब इस कोतवाल पर गिरी गाज, ये है मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब गोली का जवाब गोली से देने में देर नहीं करता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने बिना सीमा पार किए ही पाकिस्तान परस्त आतंकियों को करारा जवाब दिया और उनके ठिकानों को ध्वस्त किया। यही नहीं, भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना के सैन्य ठिकानों पर भी सटीक हमला कर पूरी दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का एहसास कराया।

उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर हो रहा है और मेड इन इंडिया हथियारों से आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहा है। इस अभियान ने यह सिद्ध कर दिया है कि रक्षा के क्षेत्र में भारत अब किसी पर निर्भर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉलेज में शर्मनाक कांड...12 छात्राओं से अशोभनीय हरकत, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है और यहां का हर परिवार देश सेवा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे हर पांचवे सैनिक का संबंध उत्तराखंड से है। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मैं एक सैनिक पुत्र हूं। जब शहीदों के बलिदानों की बात आती है, तो आंखें नम हो जाती हैं।”

मुख्यमंत्री ने युवाओं से सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्र सेवा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और वीरता को सम्मान देने का अवसर है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसों का शनिवार...खाई में समाई कारें, सगे भाईयों समेत तीन की मौत

तिरंगा यात्रा में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, दिवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, मेयर गजराज बिष्ट, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया समेत कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री के आगमन पर आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जो गुस्सा देश में था, उसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े एक्शन से दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में