ऋषिकेश/रायवाला। यमकेश्वर में चीला हरिद्वार बाईपास मार्ग पर चीला के पास राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अधिकारियों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। दुर्घटना में दो वन क्षेत्राधिकारी सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और पाँच अन्य घायल हो गए हैं। जबकि हादसा के दौरान राजाजी पार्क की वन्यजीव प्रतिपालक चीला अलोकी लापता है। बताया जा रहा है वाहन में वन विभाग के 10 अधिकारी व कर्मचारी सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम के समय राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के अधिकारी विभागीय वाहन से चीला हरिद्वार बाईपास मार्ग से गोहरी रेंज के लिए निकले ही थे कि शक्ति नहर से थोड़ी दुरी पर अचानक वाहन का टायर फट गया। वाहन अनियंत्रित होकर पहले खड़े पेड़ से टकराते हुए नहर के पैरफिट पर जोरदार टक्कर हो गयी।
हादसे में राजाजी चीला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चालक सैफ अली, व कर्मचारी कुलराज की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबकि वन्यजीव प्रतिपालक चीला आलोकी लापता है। वाहन से छिटक कर शक्तिनहर में गिर गई है। इसके अलावा वाहन में सवार पांच अन्य राजाजी के वन्यजीव डॉक्टर राकेश नौटियाल, हिमांशु गोसाईं, अमित सेमवाल, अश्विन बीजू व अंकुश घायल हो गए हैं जिसमें डॉ राकेश नौटियाल गंभीर अवस्था में हैं। हादसे में लापता चल रहे वार्डन अलोकी की खोजबीन को मौके पर यमकेश्वर के उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में एसडीआरएफ व पुलिस ने चीला शक्ति नहर में तलाश हेतु रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि वह एक नए वाहन का ट्रायल ले रहे थे इस दौरान वाहन का टायर फटने से हादसा हो गया। विभागीय मन्त्री सुबोध उनियाल ने विस्तृत जाँच के आदेश कर दिया है।