उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरी तरह से निर्बाध रूप से संचालित हो रही है। अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा में भाग लेकर धामों के दर्शन कर चुके हैं।
श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से उपलब्ध हैं, हालांकि कुछ समय के लिए यह सेवा प्रभावित रही थी। लेकिन प्रशासन के प्रयासों से यात्रा को पुनः सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है।
प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार इस यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यात्रियों की सुरक्षा और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।